चली कमांडर की तबादला एक्सप्रेस- किए थानेदारों के ट्रांसफर
तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कई थानेदारों के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर तैनात किया है।
बिजनौर। जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत जनपद के पुलिस विभाग में लगातार फेरबदल कर रहे पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर से थानेदारों के तबादले कर दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से देर रात पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कई थानेदारों के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर तैनात किया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक नूरपुर के मौजूदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय भगवान सिंह को यहां से हटाकर एसपी द्वारा उन्हें अब हीमपुर दीपा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
थाना शिवाला कलां पर तैनात प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार का यहां से तबादला कर एसपी द्वारा अब उन्हें साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम थाना के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह का यहां से तबादला कर अब उन्हें थाना शिवाला कलां का नए प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
हीमपुर दीपा के थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठी को यहां से तबादला कर रेहड थाने का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावा थाना रेहड के मौजूदा थाना अध्यक्ष विकास कुमार को यहां से हटाकर अब नूरपुर थाने के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।