कप्तान का एक्शनः करोड़ों का माल बरामद- नशा तस्करों का जेल में हुआ सवेरा

तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल व स्मैक बिक्री से प्राप्त नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।

Update: 2025-10-18 06:56 GMT

शामली। सहारनपुर रेंज के डीआईजी का जिम्मा संभालने के बाद तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिये अभियान चलाया, जिसका नाम रखा ऑपरेशन सवेरा। साथ में स्लोगन दिया गया कि नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर। ऑपरेशन सवेरा के तहत सहारनपुर रेंज के तीनों जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले में बड़ी कार्रवाईयां की गई। शामली जिले में पुलिस कमांडर के पद पर सितम्बर माह की पहली तारीख को आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने चार्ज संभाला। डेढ़ माह के अल्प कार्यकाल में ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शामली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शामली पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेरा को धार देते हुए की गई कार्रवाई पर पेश है खोजी न्यूज की विशेष रिपोर्ट...

एसओजी टीम शामली व थाना कैराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 15/16.09.2025 की रात्रि को 2 अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर उस्मान पुत्र दिलशाद, इंसार पुत्र मोसीन निवासीगण ग्राम ईस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली को अवैध 02 किलो 55 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ 55 हजार रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तस्करी में प्रयुक्त बलेनो गाड़ी व 150 पारदर्शी पॉलिथीन सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी उस्मान व इंसार नें पूछताछ पर स्मैक को जनपद बरेली से खरीदकर लाना बताया गय, जिसे वह आस पास के गांवो में ले जाकर बेच देते थे।

एसओजी टीम शामली व थाना बाबरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 25.09.2025 को 1 मादक पदार्थ तस्कर रिजवान पुत्र फतेहदीन निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को अवैध 50.240 किलो ग्राम गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 12,50,000/- रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया।

थाना कैराना पुलिस व एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने संयुक्त करते हुए दिनांक 10.09.2025 को 2 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों सादिक अली पुत्र दिलशाद उर्फ सादा निवासी ग्राम पंजीठ थाना कैराना जनपद शामली और संजेश पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम बल्लिया थाना भमौरा जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अवैध 01 किलोग्राम अफीम व 3 किलोग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये), तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा उत्तराखण्ड जाकर अफीम व चरस बेचने के लिये जाना था लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया। थाना कैराना पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2025 को 1 मादक पदार्थ महिला तस्कर रेशमा पत्नी फुरकान निवासी मौहल्ला आर्यपुरी कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली को अवैध 233 ग्राम स्मैक (अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 23 लाख रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया।

थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा दिनांक 12.09.2025 की रात्रि में 1 मादक पदार्थ तस्कर रिजवान पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम तितरवाड़ा थाना कैराना जनपद शामली को अवैध 75 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये) व मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल, मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

थाना कैराना पुलिस द्वारा दिनांक 06/07.09.2025 की रात्रि को 1 मादक पदार्थ तस्कर दिनेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम जटीपुर थाना समालखा जनपद पानीपत हरियाणा को अवैध 627 ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 1,10,000/- रुपये) व तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। थाना कैराना पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2025 की रात्रि में 1 मादक पदार्थ तस्कर इन्तजार पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली को अवैध 100.30 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 20 लाख 6 हजार रुपये ) सहित अरेस्ट किया गया।

थाना झिंझाना पुलिस द्वारा दिनांक 14/15.09.2025 की रात्रि में 4 अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों गुरनेब पुत्र महल सिंह, अग्रेज सिंह पुत्र अमरीक सिंह, गुरप्रीत पुत्र सुबेग सिंह, नरवेल सिंह पुत्र बिकार सिंह निवासीगण खेरटिया थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी को अवैध 1 किलो 200 ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये ) व तस्करी में प्रयुक्त स्कोडा कार सहित गिरफ्तार किया गया। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा दिनांक 13.09.2025 की रात्रि में 1 मादक पदार्थ तस्कर सम्मून पुत्र सदाकत निवासी ग्राम बीबीपुर हटिया थाना कैराना जनपद शामली को अवैध 22.50 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब दो लाख), तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल व स्मैक बिक्री से प्राप्त नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।

थाना कैराना पुलिस द्वारा दिनांक 18.09.2025 की रात्रि में 2 मादक पदार्थ तस्कर 1. शाकिब पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली 2. इसरान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली को अवैध 370 ग्राम स्मैक (अभियुक्त शाकिब के कब्जे से 175 ग्राम व अभियुक्त इसरान के कब्जे से 195 ग्राम) (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब 74 लाख रुपये ) को गिरफ्तार किया गया।Full View

Tags:    

Similar News