पुलिस का दिवाली गिफ्ट - इंस्पेक्टर ने खरीदे बुजुर्ग अम्मा के सभी दीये

बाजार में मिट्टी के दीये बेच रही वृद्धा के पास रुके थाना प्रभारी, सभी दीये खरीदकर दिया इंसानियत का संदेश, लोगों ने की तारीफ।

Update: 2025-10-19 06:23 GMT

मेरठ। हापुड़ में दीपावली से पहले इंसानियत की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। यहां बाजार में सड़क किनारे बैठी एक वृद्धा मिट्टी के दीये बेच रही थी, लेकिन खरीदार न मिलने से मायूस थी। तभी वहां गश्त पर निकले थाना देहात प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता पहुंचे और कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल जीत लिया।

गौरतलब है कि दीपावली की रौनक के बीच हापुड़ शहर के मुख्य बाजार में एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया।

सड़क किनारे मिट्टी के दीये बेच रही वृद्ध महिला धर्मवती, जिन्हें लोग प्यार से “अम्मा” कह रहे थे, के पास कोई ग्राहक नहीं आ रहा था। जब थाना हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता पैदल गश्त पर पहुंचे, तो उन्होंने अम्मा की थकी नज़रों में उम्मीद देखी।

पूछताछ में पता चला कि दिनभर बैठने के बाद भी उनके दीये नहीं बिके। यह सुनते ही इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बिना देर किए सभी दीये खरीद लिए। उन्होंने कहा, “दीवाली का असली अर्थ किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना है।”

अम्मा की आंखें खुशी से नम हो गईं और उन्होंने ढेरों आशीर्वाद दिए। इस मानवता भरे कदम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर भी थाना प्रभारी विजय गुप्ता की सराहना कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News