चली SP की तबादला एक्सप्रेस- पांच थानेदार इधर से उधर
सब इंस्पेक्टर आशुतोष को क्राइम ब्रांच में शिफ्ट किया गया है।
कौशांबी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए हैं। तकरीबन दो दर्जन थानेदार एवं सब इंस्पेक्टर तथा आरक्षी इधर से उधर किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पांच थानेदारों के अलावा दो दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल का तबादला कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह को सराय अकिल थाने का प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर आशुतोष को क्राइम ब्रांच में शिफ्ट किया गया है।
कड़ा धाम के थानेदार रहे इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह को यहां से हटाकर अब उन्हें महेवा घाट का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पश्चिम शरीरा थाने से इंस्पेक्टर त्रिलोकी नाथ पांडे को हटाकर अब उन्हें कड़ा धाम थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोखराज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हरीश तिवारी का पश्चिम शरीरा थाने पर तबादला किया गया है। इन प्रमुख तबादलों के अलावा दर्जन भर से अधिक सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवर्तन किया गया है।