पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियां- बदमाश का हुआ हाफ एनकाउंटर
पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया गया।
शामली। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एसओजी टीम शामली एवं थाना झिंझाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए वेदखेडी से बीबीपुर रोड पर बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल/गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया गया।
गौरतलब है कि एसओजी टीम शामली एवं थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पटनी परतापुर अज्ञात अभियुक्त द्वारा में शिव मन्दिर में अवशिष्ट पदार्थ रखने के सम्बन्ध में थाना झिंझाना से मु0अ0सं0 468/25 धारा 196/298 बीएनएस में पंजीकृत किया गया था, जिसमे प्रकाश में आये अभियुक्त मौहम्मद इमरान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम पटनी परतापुर थाना झिंझाना जनपद शामली को वेदखेडी से बीबीपुर रोड से पुलिस मुठभेड में आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में घायल/गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद, घायल अभियुक्त मौहम्मद इमरान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी ऊन में भर्ती कराया गया है।