UP पुलिस की रिश्वत प्रेमी महिला दरोगा बर्खास्त- डीआईजी ने दिए..

तत्काल प्रभाव से दिनांक चार-पांच 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।;

Update: 2025-05-05 09:59 GMT

मेरठ। पुलिस विभाग से मिलने वाली सैलरी के बजाय रिश्वत से प्रेम रखने वाली महिला दरोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। डीआईजी ने फिलहाल बागपत की जेल में बंद महिला दरोगा की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

सोमवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने वर्ष 2017 में मेरठ कोतवाली थाने की बुढ़ाना गेट चौकी का प्रभारी रहते समय₹20000 की रिश्वत लेने वाली दरोगा अमृता यादव के मामले का निपटारा करते हुए दरोगा को विभाग से बर्खास्त की का आदेश दिया है।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने वर्ष 2017 में हुए इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 82 के के अंतर्गत मिले अधिकारों का राजहित में प्रयोग करते हुए अमृता यादव को शासन एवं पुलिस मुख्यालय की मनसा अनुसार लंबित पत्रावली का निस्तारण करते हुए तत्काल प्रभाव से दिनांक चार-पांच 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

Tags:    

Similar News