जापानी टूरिस्ट से रिश्वत- 3 ट्रैफिक पुलिस कर्मी सस्पेंड
पुलिस कर्मियों पर एक जापानी टूरिस्ट से₹1000 की रिश्वत लेने का आरोप है।
गुरुग्राम। अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की किरकिरी करने वाले पुलिस के जोन ऑफिसर, एक पुलिसकर्मी तथा होमगार्ड को डीसीपी ट्रैफिक ने सस्पेंड कर दिया है, निलंबित किए गए तीनों पुलिस कर्मियों पर एक जापानी टूरिस्ट से₹1000 की रिश्वत लेने का आरोप है।
मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए की रिश्वत लेकर देश की किरकिरी कराने के आरोपी जोन ऑफिसर, एक पुलिसकर्मी तथा होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया है।
जापानी महिला टूरिस्ट से रिश्वतखोरी का यह मामला उस समय सामने आया जब जापानी नागरिक केल्टो ने सोमवार की देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालते हुए बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने उनसे बिना रसीद दिए ₹1000 की रिश्वत ली है। केल्टो ने अपनी पोस्ट में लिखा है वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से ₹1000 लिए और वह भी बिना रसीद दिए। इस तरह वह विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं।
वीडियो वायरल होते ही जब मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो विभाग में चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन ने जोन ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया।