बच्ची से अश्लील हरकत के आरोप में ऑटो चालक गिरफ्तार
कल आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।;
सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को मासूम स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी चालक राजकुमार दाहिया ने 19 अगस्त को स्कूल से घर लौट रही चार साल की मासूम छात्रा के साथ ऑटो में अश्लील हरकत की थी। बच्ची ने घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन ने 20 अगस्त को पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। कल आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।