सहायक उप निरीक्षक लाखों रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हुआ गिरफ्तार
विजीलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, एस.ए.एस. नगर, मोहाली, पंजाब में मुकदमा दर्ज किया है।;
चंडीगढ़, पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने बुधवार को मोहाली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को 1.55 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली निवासी एक शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करायी गयी ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद उक्त पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, गुरजीत सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ सोहाना थाने में मामला दर्ज किया गया था। उस मुकदमे के जांच अधिकारी सहायक-सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने मामला रद्द करने के बदले 2.50 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। इसके बाद उक्त पुलिस कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से इस उद्देश्य के लिए 1.55 लाख रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त किये थे।
प्रवक्ता ने कहा कि पूरी तरह जांच करने के बाद शिकायत में लगाये गये आरोप सही पाये गये। इसके उपरांत विजीलेंस ब्यूरो ने आरोपी सहायक-सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विजीलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, एस.ए.एस. नगर, मोहाली, पंजाब में मुकदमा दर्ज किया है।