हथियारों के सौदागरों का पर्दाफाश- गैंग मुखिया समेत 5 सौदागर अरेस्ट

दोनों जनपद में हो रहे अपराधों के संबंध में बातचीत करने करने लगे।

Update: 2025-08-07 10:58 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने हथियारों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुखिया समेत हथियारों के 5 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 9 एमएम की तीन अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर, 315 बोर के 8 तमंचे, 312 बोर का एक तमंचा तथा 312 बोर के मस्कट के अलावा बगैर नंबर की स्कूटी बरामद की गई है।


बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि थाना सिविल लाइन पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार गिरी, सब इंस्पेक्टर शानू चौधरी, हेड कांस्टेबल सोविंदर, कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल ब्रह्मदेव, कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल संकेत और कांस्टेबल श्याम सिंह के अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार गोड, हेड कांस्टेबल तरुण पाल, हेड कांस्टेबल विक्रांत चौधरी और कांस्टेबल ललित की संयुक्त टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान हथियारों के सौदागरों के गैंग का पर्दाफाश किया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस की टीम जब गस्त करते हुए चौकी गेटवे पहुंची तो वहां एसओजी पुलिस टीम भी पहुंची हुई थी। दोनों जनपद में हो रहे अपराधों के संबंध में बातचीत करने करने लगे।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना हासिल हुई कि संधावली अंडरपास के बराबर में पांच व्यक्ति एक स्कूटी के पास खड़े होकर हथियारों की खरीद फरोख्त रहे हैं।

मुखबिर की इस सूचना पर चौकन्ना हुई एसओजी और थाना सिविल लाइन पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए। पकड़े गए सौदागरों ने शस्त्रों की खरीद फरोख्त करना स्वीकार किया।


एसपी सिटी में बताया है कि गिरफ्तार किए गए आकिब पुत्र रशीद अहमद निवासी गली नंबर 27, लखीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, सालिक पुत्र मोहम्मद तारिक निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा निकट कुम्हारों वाली मस्जिद थाना कोतवाली नगर मेरठ, आरिफ पुत्र मोहम्मद अली निवासी बनिया पाड़ा निकट कुम्हारों वाली गली थाना कोतवाली नगर मेरठ, कुश कौशिक पुत्र महेश कौशिक निवासी मोहल्ला खजूरी दरवाजा कस्बा व थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ तथा असद पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा चौकी के पास थाना कोतवाली नगर मेरठ से 9 एमएम की तीन पिस्टल, एक अदद रिवाल्वर, 315 बोर के 8 तमंचे, 312 12 बोर का एक तमंचा, 312 बोर की मस्कट तथा बिना नंबर की स्कूटी सीज शुदा बरामद की।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए हथियारों के सौदागरों ने पूछताछ के दौरान उजागर किया है कि उन लोगों का एक गिरोह है, जिसका सरगना सालिक है। बाकी चार लोग हथियारों के गैंग के सदस्य हैं। पांचो सौदागर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए हथियारों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त का काम करते हैं और सस्ते दामों पर हथियार खरीदने के बाद उन्हें अच्छे दामों पर बेचते हैं और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। आज पांचो सौदागर हथियार बेचने के लिए आए थे।

एसपी सिटी ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने हथियारों के सौदागरों के गैंग का पर्दाफाशकर उसके मुखिया सहित 5 सौदागरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।Full View

Tags:    

Similar News