पत्नी की हत्या के मामले में 21 साल से फरार व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

हत्या के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो 21 साल से फरार चल रहा था।;

Update: 2025-08-04 14:46 GMT

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो 21 साल से फरार चल रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद का रहने वाला वीरपाल उर्फ मैजू (60) को उत्तरी जिला रेंज (एनडीआर) की पुलिस टीम ने लखनऊ के बख्शी का तालाब से गिरफ्तार किया, जहां वह अपनी पहचान बदलकर विजय उर्फ रामदयाल के रूप में रह रहा था। 22 सितंबर, 2004 को वीरपाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित अपने किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे पर कथित तौर पर हमला किया था। पत्नी की मौत हो गयी जबकि बच्चा बच गया। बाद में बच्चे ने हमलावरों के रूप में वीरपाल और उसके भाई सुरेश की पहचान की। सुरेश को पहले गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से फरार वीरपाल को जनवरी 2005 में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। अपनी पहचान बदलकर उसने दोबारा शादी की और तीन बेटियों का पिता बना। आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उस पर आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

Tags:    

Similar News