48 घंटे में 8 मुठभेड़, गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट- 10 बदमाश हुए लंगड़े

अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु आगे भी निरंन्तर प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।;

Update: 2025-05-11 05:06 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में 48 घंटे में मुजफ्फरनगर पुलिस के विभिन्न थानों के पुलिस की 8 मुठभेड़ हुई, जिनमें मुजफ्फरनगर पुलिस ने गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को 10 बदमाशों को पीतल का स्वाद चखाते हुए अरेस्ट कर लिए। 48 घंटे के भीतर हुई 8 मुठभेड़ में 10 बदमाशों के घायल होने से अन्य अपराधियों में खाकी का खौफ पैदा हुआ है।

गौरतलब है कि शासन की मंशानुरूप जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा विगत 48 घंटे में प्रभावी कार्यवाही की गयी है जिसमें विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिस व बदमाशों के बीच 8 मुठभेड हुईं हैं, जिनमें हत्या/चोरी/लूट/डकैती जैसे गंभीर अपराधों को करने वाले कई शातिर व इनामी अपराधियों को घायल/गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी के वाहन, नगदी आदि की बरामदगी की गयी है।

इसी क्रम में 1- दिनांक 08.05.2025 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 वांछित अभियुक्त इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी ग्राम अलीपुर अटेरना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

2- दिनांक 08.05.2025 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर अभियुक्तगण शाबू उर्फ साबुद्दीन पुत्र बसीर निवासी हरिजन पट्टी थाना दौराला जनपद मेरठ व उसके साथी अभियुक्त विजय उर्फ गुड्डु पुत्र नत्थन निवासी मौहल्ला विक्रमपुरा कस्बा व थाना दौराला, मेरठ को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

3- दिनांक 08.05.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर अभियुक्तगण इमरान उर्फ शाहनूर पुत्र अबरार निवासी ग्राम जसौड़ा थाना मुंडाली, मेरठ (वांछित व 15000/- का इनामी) तथा सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसौडा थाना मुंडाली, मेरठ को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

4- दिनांक 08.05.2025 को थाना खालापार पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गुफरान पुत्र इस्लाम नि0 एक मीनार मस्जिद के पास बघरा थाना तितावी को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 टाटा 407(चोरी की) तथा वाहन चोरी करने के उपकरण आदि बरामद किये गये।

5- दिनांक 09.05.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर इनामी अभियुक्त परवेज शैफी पुत्र शहीद शैफी निवासी मक्कीनगर मस्जिद के पास थाना खालापार, मुजफ्फरनगर को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

6- दिनांक 09.05.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 01 शातिर अभियुक्त शानू पुत्र अबरार निवासी ग्राम जसौड़ा थाना मुंडाली जनपद मेरठ को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

7- दिनांक 09.05.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ लूट/डकैती के अभियोग में वांछित तथा इनामी अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 22,000/- रुपये नगद, अवैध शस्त्र तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

8- दिनांक 10.05.2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी शराफर पुत्र रियासत निवासी पक्का तालाब कस्बा व थाना मवाना मेरठ को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र व एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि उक्त सभी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों के द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है तथा शासन की मंशानुरूप मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु आगे भी निरंन्तर प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।Full View

Tags:    

Similar News