संभल हिंसा के 5 महीने बाद CO का ट्रांसफर- अब आईपीएस को सौंपी कमान

जनपद के बारह थाना इंस्पेक्टर तथा थाना अध्यक्षों में भी फेर बदल किया गया था।;

Update: 2025-05-03 07:46 GMT

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा के 5 महीने बाद होली एक जुम्मा 52 कहने वाले सीओ का ट्रांसफर कर दिया गया है, उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी देते हुए उनकी जगह आईपीएस को संभल सर्किल के कमान सौंपी गई है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक होली एक जुम्मा 52 कहने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी का चंदौसी सर्किल में तबादला किया गया है। उनकी जगह अब आईपीएस आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

आलोक सिद्धू को अब बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीओ यातायात संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 का जिम्मा सौपा गया है। बहजोई सर्किल के मौजूदा क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार को यातायात विभाग में सीओ के पद पर नियुक्ति दी गई है।

यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर करते हुए उनकी जगह दुष्यंत कुमार बालियान को अब यातायात प्रभारी बनाया है।

उल्लेखनीय है कि आज किए गए क्षेत्र अधिकारियों के तबादले से पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के बारह थाना इंस्पेक्टर तथा थाना अध्यक्षों में भी फेर बदल किया गया था।Full View

Tags:    

Similar News