24 घंटेः ADG का अभियान कामयाब- करोड़ों की कीमत के 149 वाहन बरामद
बरामद हुए वाहनों की कीमत 1 करोड़ 42 लाख 25 हजार रूपये बताई गई।
मेरठ। अक्सर वाहन चोरी हो जाने के पश्चात बमुश्किल ही वाहन बरामद होता था लेकिन मेरठ के जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिये अभियान चलाया और अधीनस्थों को स्पष्ट आदेश दिया कि चोरी हुए वाहनों को बरामद कराया जाये। एडीजी भानु भास्कर के इस अभियान को धार देने के लिये मेरठ जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों की पुलिस चोरी हुए वाहनों को बरामद करने के लिये जुट गई।
एडीजी भानु भास्कर के इस अभियान का 24 घंटे का परिणाम आया मेरठ जोन पुलिस बड़ी संख्या में चोरी हुए वाहनों को बरामद कर चुकी है। एडीजी भानु भास्कर के निर्देशन मे मेरठ जोन पुलिस द्वारा चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के सम्बंध में की गई कार्यवाही से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है। पेश है खास रिपोर्ट.
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिये अभियान चलाया तो उनके अधीनस्थ पुलिस अफसरों ने उसे धार देने का काम भी किया। मेरठ जोन के एक-एक जिले में वाहन चोरी के सम्बंध में क्या कार्रवाई की गई, उससे आपको रूबरू कराते हैं। मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा की अगुवाई में मेरठ पुलिस द्वारा चोरी हुए 67 वाहन बरामद हुए, जिनकी कीमत 58 लाख रूपये बताई गई। बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार के नेतृत्व में बुलंदशहर पुलिस द्वारा चोरी हुए 43 वाहनों को बरामद किया गया, जिनका मूल्या 52 लाख रूपये बताया गया। बागपत पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के निर्देशन में बागपत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी हुए 1 लाख 25 हजार की कीमत के तीन वाहन बरामद किये। सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी की अगुवाई में सहारनपुर पुलिस द्वारा चोरी हुए 21 वाहनों को बरामद कराया गया। बरामद हुए वाहनों की कीमत 17 लाख रूपये बताई गई। इस प्रकार मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर के निर्देशन में 24 घंटे के भीतर मेरठ जोन की पुलिस द्वारा चोरी हुए 149 वाहनों को बरामद किया गया। बरामद हुए वाहनों की कीमत 1 करोड़ 42 लाख 25 हजार रूपये बताई गई।