10 हजारी दादा को मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली- ट्रांसफार्मर चोरी..
पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाश को सरेंडर की वार्निंग दी,
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत तितावी पुलिस कि बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर चोरी का स्पेशलिस्ट₹10000 का इनामी दादा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना तितावी पुलिस की बीती रात बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस अमीर नगर- लड़वा मार्ग पर पेट्रोलिंग के दौरान चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान सामने से आती दिखाई दी बिना नंबर की बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बिना नंबर की बाइक पर सवार बदमाश ने पुलिस को देखते गोलियां चलानी शुरू कर दी और मौके से भागने लगा।
पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाश को सरेंडर की वार्निंग दी, लेकिन जब बदमाश की तरफ से लगातार गोलियां चलाई जाती रही तो जवाब भी कार्रवाई में मोर्चा संभालने वाली पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, पुलिस ने तुरंत बदमाश को दबोच लिया। जिसकी पहचान मोदीनगर थाना क्षेत्र के किदवई नगर रहने वाले इरशाद उर्फ दादा के रूप में हुई।
पुलिस ने बदमाश से तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया बदमाश इलाके में चोरी की घटनाओं में सक्रिय था और ट्रांसफार्मर चोरी के कई मामलों में वांटेड चल रहा था।
एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, इसमें कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है।
एसपी देहात ने बताया है कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।