दिल्ली ब्लास्ट- आतंकियों को फंडिंग- नूंह से दो गिरफ्तार
पुलिस लगातार आतंकियों के नेटवर्क को तलाश कर रही है।
फरीदाबाद। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को हुए कार धमाके के बाद फरीदाबाद और नूंह इलाके का आतंकियों के साथ नेटवर्क लगातार सामने आ रहा है। नूंह शहर में छापा मार कार्यवाही करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
रविवार को हरियाणा के नूंह शहर में पुलिस की ओर से की गई छापामार कार्रवाई के दौरान हयात कॉलोनी में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिजवान और शोएब नामक युवक पर आतंकी मामले में फंडिंग करने का आरोप है।
नूंह की हयात कॉलोनी से अरेस्ट किया गया शोएब अचानक से चर्चित हुई अलफलाह यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम कर रहा था।
जांच में नूंह के दो नेताओं के नाम भी आतंकियों को फंडिंग के मामले में सामने आ रहे हैं। पुलिस लगातार आतंकियों के नेटवर्क को तलाश कर रही है। जिसके चलते मस्जिद, किराएदारों के कमरे, खाद बीज की दुकानें, कारों की बिक्री करने वाले लोगों के प्रतिष्ठान जांच पड़ताल कर खंगाले जा रहे हैं।