पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में घमासान- कर दी कुटाई

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।;

Update: 2025-07-15 05:29 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली कमाई के लिए इनफ्लुएंसर बने दो लोगों में एक पोस्ट को लेकर घमासान हो गया, जिसके चलते एक इनफ्लुएंसर ने अपने दोस्तों की मदद से दूसरे इनफ्लुएंसर की कुटाई कर डाली। इस मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंगलवार को डिप्टी पुलिस कमिश्नर पश्चिम क्षेत्र विचित्र वीर ने बताया है कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने इनफ्लुएंसर की पिटाई कर दी, जिसकी पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया है कि वैसे तो दीपक शर्मा और प्रदीप ढाका आपस में दोस्त है और दोनों ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने का दावा करते हैं।

दोनों इनफ्लुएंसर तिलक नगर के माॅल रोड पर आयोजित एक सभा में शामिल होने के लिए आए थे, इस दौरान कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

जिसके चलते आरोप है कि प्रदीप ढाका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद को इनफ्लुएंसर बताने वाले दीपक शर्मा की कुटाई कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।

Tags:    

Similar News