रपटें पर REEL बनाते युवक की बनाई रेल- नदी में पैर फिसलते ही बहा ले....
घटना के समय हिम्मता राम के दोस्त उसे डूबता देखकर मौके से भाग गए।
बाड़मेर। नदी में दूर तक दिखाई दे रहे पानी ही पानी के बावजूद युवक REEL बनाने के लिए नदी में उतर गया। बहाव इतना तेज था कि युवक का पैर फिसल गया और नदी में बह रहा पानी युवक को अपने साथ बहा कर ले गया। इस दौरान वीडियो बना रहे उसके दोस्त युवक को पानी में बहता देखकर वहां से भाग खड़े हुए।
बाड़मेर के भटाला थाना क्षेत्र के दुकिया लोलावा का रहने वाला हिम्मता राम अपने दोस्तों के साथ गांव में ही पार्टी करने के लिए गया था। वापस लौटते वक्त वह लूणी नदी में रील बनाने में जुट गए। इस दौरान युवक रपटे पर बह पानी में उतर गया। रपटे पर तेज बहाव के बीच हिम्मताराम अपने दोस्तों से रील बनाने के लिए कहने लगा।
पानी में चलते-चलते बनाई गई रील को युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। लेकिन इसी दौरान अचानक हिम्मता राम का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। इस दौरान उसने बचने की कोशिश भी की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी ने उसे संभलने का मौका तक नहीं दिया।
घटना के समय हिम्मता राम के दोस्त उसे डूबता देखकर मौके से भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गोताखोरों की सहायता से पानी में बहे युवक की तलाश कराई गई, लेकिन 3 किलोमीटर के एरिया में उसका कोई पता नहीं चला।