चीन के प्रोपेगंडा पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक-ग्लोबल टाइम्स का हैंडल बैन
चीन के सरकारी समाचार पत्र का एक्स हैंडल भारत में बैन कर दिया गया है।;
नई दिल्ली। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने के बाद अब भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। प्रोपेगंडा फैला रहे चीन के सरकारी समाचार पत्र का एक्स हैंडल भारत में बैन कर दिया गया है।
बुधवार को भारत सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत चीन के समाचार हैंडल ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से चीन पर की गई यह डिजिटल स्ट्राइक प्रतिबंधित किए गए मुखपत्र द्वारा लगातार फैलाएं जा रहे प्रोपेगंडा की वजह से लिया गया है।
यह कदम इसलिए उठाया गया है कि जब इस एक्स अकाउंट में भारत और पाकिस्तान में सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना को लेकर झूठ एवं अपुष्ट दावे फैलाये गए।
चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स द्वारा लगातार फैलाएं जा रहे दुष्प्रचार को लेकर भारतीय दूतावास में सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि कृपया किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच और अपने स्रोतों की पुष्टि करें।