हमदर्द बोला रूह अफजा के खिलाफ वीडियो नहीं हटाया- रामदेव बोले 24 घंटे..
रामदेव के वीडियो को आस्था चैनल पर भी दिखाई जा रहा है।;
नई दिल्ली। शरबत जिहाद के मामले को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान हमदर्द ने कहा की रूह अफजा खिलाफ रामदेव के वीडियो को यूट्यूब से नहीं हटाया गया है। रामदेव बोले इतनी क्या जल्दी है 24 घंटे में हटा लेंगे।
शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में आज एक बार फिर से लगातार दूसरे दिन शरबत जिहाद मामले को लेकर सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट को हमदर्द की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि रूह अफजा के खिलाफ रामदेव के वीडियो को यूट्यूब से अभी तक नहीं हटाया गया है, बल्कि उसे प्राइवेट किया गया है यानी कि यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर इसे अभी भी देख सकते हैं।
उधर रामदेव की तरफ से अदालत में पेश हुए वकील ने कहा कि कोर्ट की ओर से हमें 24 घंटे का समय दिया गया है, लिहाजा 24 घंटे के अंदर वीडियो को हटा दिया जाएगा।
हालांकि हमदर्द ने इस दौरान यह भी दलील दी कि रामदेव के वीडियो को आस्था चैनल पर भी दिखाई जा रहा है।
इस मामले को लेकर अब हाईकोर्ट में इसी महीने की 9 मई को सुनवाई की जाएगी।