BJP MP की बहन को ससुर और देवर ने पीटा- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन को ससुर और देवर ने पीटा

Update: 2025-09-08 03:33 GMT

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के सांसद की बहन पर उसके ससुर और देवर द्वारा मारपीट का आरोप लगा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना राजपूत की शादी लगभग 17 साल पहले उत्तर प्रदेश के ही कासगंज जिले के सहावर थाना इलाके के रानी अवंती बाई नगर में हुई थी। रीना राजपूत का आरोप है कि उसके ससुर और देवर उसे घरेलू कलह की वजह से परेशान करते हैं। रीना राजपूत का कहना है कि उसकी दो बेटी हैं और इसी कारण सास - ससुर और देवर उनका उत्पीड़न करते रहे हैं ।

रीना राजपूत के मुताबिक बीते दिन में जब वो नहा रही थी तब उसके ससुर और देवर ने चोरी से उसका वीडियो बनाने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसके ससुर और देवर ने उसकी पिटाई की है। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ उसके ससुर और देवर द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने अब इस मामले में भाजपा सांसद की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News