पाक पर एक और बड़ा एक्शन- दर्जनभर से अधिक यूट्यूब चैनल बंद
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत के मिला एफ संवेदनशील कंटेंट चल रहे थे।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फील्डिंग सजाने में लगे भारत ने अब एक और बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का फैसला लिया है। भारत के खिलाफ संवेदनशील कंटेंट चलाने के खिलाफ भारत की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक और बड़ा एक्शन लेते हुए दर्जन भर से अधिक यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का फैसला किया है।
जानकारी मिल रही है कि ब्लॉक किए गए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत के खिलाफ संवेदनशील कंटेंट चला रहे थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भारत की ओर से 30 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल को पिछले दिनों ब्लॉक कर दिया गया था।
मुख्य बात यह है कि पाकिस्तान के 16 चैनल्स ब्लॉक करने का यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से बेहद तरावपूर्ण हो गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान के 16 यूटयूब चैनल को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है।
मुख्य बात यह है कि ब्लॉक किए गए अधिकतर चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद पॉप्युलर है और सभी को मिलाकर इनके सब सबस्क्राईबरों की संख्या 63 मिलियन से भी ज्यादा है।
इसके अलावा भारत में आरजू आजमी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक कर दिया गया है।