फिर मिला अल्टीमैटम- भारत छोड़कर भागे एक एक पाकिस्तानी
पाकिस्तान वापसी का यह सिलसिला आज भी जारी है।;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से अटारी वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा है कि एक-एक पाकिस्तानी को भारत छोड़कर जाना ही पड़ेगा। यह आदेश अगले निर्देश लागू रहेगा।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक्शन के मूड में आई केंद्र सरकार ने अब एक बार फिर से पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश वापस जाने के लिए समय सीमा निर्धारित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में लिए जा रहे ताबड़तोड़ फैसलों के अंतर्गत पिछले दिनों दी गई हिदायत के बाद भी भारत में रह गए पाकिस्तानी लोगों को वापस जाने के लिए अब एक बार फिर से केंद्र सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है।
केंद्र सरकार ने अटारी वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा है कि यह आदेश अगले निर्देश लागू रहेगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत पिछले 6 दिनों के भीतर 55 राजनयिकों, उनके आश्रितों तथा सहायक कर्मचारियों समेत 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी वाघा सीमा के जरिए भारत छोड़ चुके हैं।
बृहस्पतिवार को अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इनके अलावा पाकिस्तानी वीजा धारक आठ भारतीय भी पड़ोसी मुल्क चले गए हैं। पाकिस्तान वापसी का यह सिलसिला आज भी जारी है।