घरेलू सिलेंडर की कीमत होगी कम? जरूरत की गैस US खरीदेगा भारत

इस सौदे के अंतर्गत अमेरिका से भारत तकरीबन 2.2 मिलियन टन एलपीजी खरीदने जा रहा है

Update: 2025-11-17 12:08 GMT

नई दिल्ली। टैरिफ विवाद के बीच भारत और अमेरिका के मध्य साइन हुई पहली डील के अंतर्गत भारत द्वारा अमेरिका से तकरीबन 2.2 मिलियन एलपीजी खरीदी जाएगी, जिससे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आने की संभावनाएं जताई गई है।

सोमवार को भारत और अमेरिका ने टेरिफ विवाद के बीच पहली डील साइन की है, इस सौदे के अंतर्गत अमेरिका से भारत तकरीबन 2.2 मिलियन टन एलपीजी खरीदने जा रहा है, यह भारत की सालाना जरूर का 10% है।

1 साल यानी 2026 के लिए हुई इस डील के अंतर्गत भारत की सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा अमेरिकी एनर्जी सप्लायर चेवराॅन फिलिप्स 66 और टोटल एनर्जी ट्रेनिंग के साथ डील की गई है।

डील के बाद उम्मीद जताई गई है कि इससे भारत की एनर्जी सिक्योरिटी को मजबूती मिलेगी‌, दुनिया में बदलती कीमतों का असर कम होगा तथा ग्रामीणों और काम आय वाले परिवारों को किफायती एलपीजी मिल सकती है।Full View

Similar News