मिसिसिपी नदी पर हेलीकॉप्टर के बजरे से टकराने से इतने लोगों की मौत

मिसिसिपी नदी क्षेत्र में जहाजों के आवागमन को बंद कर दिया गया है।;

Update: 2025-08-08 04:02 GMT

न्यूयॉर्क, अमेरिका के मध्य-पश्चिमी राज्य इलिनॉय और मिसौरी के बीच मिसिसिपी नदी के ऊपरी हिस्से में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर बजरे से टकरा गया जिससे हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और इलिनॉय के एल्टन के निकट नदी में यातायात बंद हो गया।

मिसौरी राज्य राजमार्ग गश्ती दल के जवानों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कुछ कर्मचारी सवार थे जो विमानन चेतावनी चिह्नों के पास बिजली की लाइनों पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विमान बिजली की लाइन से टकराया और बजरे पर उतरने की कोशिश की, लेकिन आग लग गयी।

स्थानीय मीडिया ने इलिनॉय राज्य पुलिस के हवाले से बताया कि इस घटना के कारण मिसौरी और इलिनॉय को जोड़ने वाले एक पुल को अस्थायी रूप से सभी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और इसे दोबारा खोलने का कोई समय नहीं बताया गया है।

अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा कि जाँच जारी रहने तक ऊपरी मिसिसिपी नदी क्षेत्र में जहाजों के आवागमन को बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News