ट्रंप के टैरिफ वाॅर को जवाब-रुस से तेल खरीद बंद नहीं करेगा भारत

इसके बजाय G-7 और यूरोपीय संघ द्वारा एक मूल्य सीमा व्यवस्था लागू की गई थी;

Update: 2025-08-02 06:46 GMT

नई दिल्ली। टैरिफ को वज्र के रूप में इस्तेमाल करते हुए दुनिया में खुद को सबसे शक्तिशाली दिखाने में लगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत की ओर से दिए गए करारे जवाब के अंतर्गत रूप से तेल की खरीदारी बंद नहीं होगी।

शनिवार को भारत की तेल रिफाइनरियां रूसी कंपनियों से तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं, उनके आपूर्ति संबंधी निर्णय, कीमत, कच्चे तेल की गुणवत्ता, भंडार, रसद और अन्य आर्थिक कारकों पर निर्भर होते हैं।

मिल रही खबरों के मुताबिक रुसी तेल पर कभी कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, इसके बजाय G-7 और यूरोपीय संघ द्वारा एक मूल्य सीमा व्यवस्था लागू की गई थी, जिससे रुस की आय को सीमित करते हुए वैश्विक आपूर्ति को जारी रखा जा सके।

भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने इसी फ्रेमवर्क के अंतर्गत 60 डॉलर प्रति बैरल की अधिकतम सीमा का सख्ती से पालन किया है। अब यूरोपीय संघ ने इसे घटाकर 47.6 प्रति बैरल करने की सिफारिश की है, जिसे सितंबर से लागू किया जाएगा।Full View

Similar News