ट्रंप का बड़ा दावा-मैंने 8 में से पांच जंग टैरिफ अस्त्र से रूकवाई
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी टैरिफ नीति को कामयाब बताते हुए कहा है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से खुद की तारीफ करते हुए कहा है कि मैंने 8 में से पांच युद्ध टैरिफ की धमकी के माध्यम से रुकवाए है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा दावा करते हुए कहा है कि टैरिफ के चलते अमेरिका को दुनिया भर के देशों से खरबों मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी टैरिफ नीति को कामयाब बताते हुए कहा है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि मैंने टैरिफ की धमकी देकर दुनिया भर में आठ में से पांच युद्ध रूकवाये हैं।
ट्रुथ सोशल पर साझा की गई एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैंने आठ में से पांच लड़ाइयों को सीधे टैरिफ के खतरे की वजह से रोका है। ट्रंप ने लिखा है कि हम टैरिफ की वजह से विभिन्न देशों से टैरिफ और निवेश के रूप में खरबों ले रहे हैं।