IGI एयरपोर्ट पर टला हादसा- उड़ान भरने वाले रनवे पर उतरा विमान

गनीमत इस बात की रही कि जिस समय विमान रनवे पर लैंड हुआ उस वक्त वहां पर कोई दूसरा प्लेन मौजूद नहीं था।

Update: 2025-11-24 13:14 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। अफगानिस्तान का विमान उड़ान भरने वाले रनवे पर लैंड हो गया था। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय विमान रनवे पर लैंड हुआ उस वक्त वहां पर कोई दूसरा प्लेन मौजूद नहीं था।

 सोमवार को मीडिया को मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार की दोपहर हुए बड़े मामले में अफगानिस्तान की एरियाना एयरलाइंस की फ्लाइट काबुल से चलकर राजधानी दिल्ली आई थी।

 बताया जा रहा है कि विमान को रनवे 29 लेफ्ट पर लैंडिंग की परमिशन दी गई थी, लेकिन पायलट ने गफलत में आकर अपने प्लेन को 29 राइट पर उतार दिया, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर टेक ऑफ के लिए किया जाता है।

 इस मामले में सबसे मुख्य बात यह रही है कि जिस वक्त अफगानिस्तान की फ्लाइट विमान उड़ान भरने वाले रनवे पर लैंड हुई उस वक्त मौके पर कोई और विमान खड़ा हुआ नहीं था।

Similar News