पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर बरपाया कहर- हवाई हमले में 30 की मौत
आठ बम गिराए जाने से गांव में बुरी तरह से तबाही मच गई है, मारे गए सभी लोग आम नागरिक हैं।
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान की वायुसेना ने अपने ही देश के लोगों पर कहर बरपाते हुए हवाई हमला कर तकरीबन 30 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आठ बम गिराए जाने से गांव में बुरी तरह से तबाही मच गई है, मारे गए सभी लोग आम नागरिक हैं।
सोमवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में पाकिस्तान की वायुसेना ने हवाई हमला करते हुए कम से कम 30 महिलाओं एवं बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। अटैक की यह घटना सोमवार की तड़के तकरीबन 2:00 बजे अंजाम दी गई।
पाकिस्तान की वायुसेना ने लड़ाकू विमान से तिराह घाटी स्थित मन्नेदारा गांव पर आठ बम गिरा दिए, जिससे गांव और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मच गई। ls6 कैटेगरी के विनाशकारी बम जो कि चीनी जेफ 17 लड़ाकू विमान से गिराए गए थे, उनकी चपेट में आकर कम से कम 30 महिलाओं एवं बच्चों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग आम नागरिक होना बताए गए हैं।
इस अटैक को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मिल रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायुसेना की ओर से की गई इस बमबारी में बीस से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हमले की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब गांव के लोग सो रहे थे, इसी दौरान हुई जोरदार धमाका की आवाज से उनकी नींद खुल गई। बमबारी इतनी भयानक थी कि वायुसेना के गिराए गए बमों के धमाके से गांव का बड़ा हिस्सा बुरी तरह से तबाह हो गया है।