बोले एक्सपोर्ट्स-नो टेंशन-हमारे पास दुनियाभर के बाजार

माल बेचने के लिए हमारे पास अमेरिका के अलावा दुनिया भर के बाजार है।;

Update: 2025-08-07 05:49 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 25% टैरिफ को लेकर भारत के एक्सपोर्ट्स ने खुद को महा शक्तिशाली समझ रहे डोनाल्ड ट्रंप को आईना दिखाते हुए कहा है कि माल बेचने के लिए हमारे पास अमेरिका के अलावा दुनिया भर के बाजार है।

बृहस्पतिवार 7 अगस्त से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय आइटम पर 25% टैरिफ लागू किए जाने को लेकर भारत के एक्सपोर्टर्स कतई टेंशन में नहीं है।

उन्होंने कहा है कि माल बेचने के लिए हमारे पास अमेरिका के अलावा दुनिया भर के बाजार है। ज्वेलरी जैसे कई सेक्टर में भारत का अमेरिका को निर्यात टैरिफ कम होने की वजह से ज्यादा है। अब एक्सपोर्टर्स दुनिया के बाकी बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना की तरफ तेजी के साथ काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगना शुरू हो रहा है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया एक्स्ट्रा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। इससे भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे, जिससे अमेरिका में भारतीय आइटम की डिमांड पर फर्क पड़ सकता है। यानी वहां के इंपोर्टर अधिक टैरिफ के चलते भारत के बजाय अन्य देशों से सामान मंगा सकते हैं? लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर भारतीय एक्सपोर्टर बिल्कुल भी टेंशन में दिखाई नहीं दिए हैं।Full View

Similar News