आयल डील का ऐलान कर ट्रंप ने देखे पाक के भारत को तेल बेचने के सपने
पाकिस्तान के तेल भंडारों के विकास की बात कहने वाले ट्रंप ने भविष्य में पाकिस्तान द्वारा भारत को तेल बेचने का सपना देखा है।;
नई दिल्ली। टैरिफ को वज्र के तौर पर इस्तेमाल करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयल डील का ऐलान करते हुए पाकिस्तान द्वारा भारत को तेल बेचने के सपने देखने शुरू कर दिए हैं।पाकिस्तान के तेल भंडारों के विकास की बात कहने वाले ट्रंप ने भविष्य में पाकिस्तान द्वारा भारत को तेल बेचने का सपना देखा है।
बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ तेल डील होने का एलान करते हुए कहा है कि इसके अंतर्गत वह पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेंगे।
टैरिफ को वज्र के तौर पर इस्तेमाल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भविष्य में पाकिस्तान भारत को तेल बेच सकता है। खुद को भारत का मित्र बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ घंटे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।