मुनीर की धमकी से हो रही फजीहत की भरपाई को अमेरिका की सफाई

अमेरिका कूटनीतिक दल दोनों देशों के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध है।;

Update: 2025-08-13 07:11 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की ओर से अमेरिका दौरे पर दी गई भारत को धमकी से चारों तरफ हो रही फजीहत की भरपाई की कोशिश करते हुए अमेरिका की ओर से कहा गया है कि उसका भारत और पाकिस्तान के साथ के संबंधों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिका कूटनीतिक दल दोनों देशों के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध है।

दरअसल पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की ओर से हाल ही में किए गए अमेरिकी दौरे के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी गई थी।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका की धरती से दी गई इस धमकी को लेकर समूचे विश्व में अमेरिका की निंदा हो रही है। जिसके चलते अमेरिका अपनी दिमागी उपज को लेकर अब खुद ही झमेले में फंस गया है।

चौतरफा हो रही निंदा और फजीहत की भरपाई की कोशिश करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टेमी ब्रुश ने कहा है कि अमेरिकी कूटनीतिक दल दोनों देशों के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध है। ब्रुश ने इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को भी दोहराया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालिया भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बाद अमेरिका की सुलह में भूमिका को बहुत गर्व का पल बताया था।

विदेश प्रवक्ता ने कहा है कि हमने तुरंत उपराष्ट्रपति जेंडी वेंस, राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ मिलकर हमलों को रोकने और दोनों पक्षों को साथ लाने का काम किया। यह हमारे लिए गर्व क्षण है।Full View

Similar News