अमेरिका ने फोड़ा टैरिफ बम- बोले डोनाल्ड ट्रंप- 1 अगस्त से होगा लागू

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ दरों की कार्यवाही को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में उठाया गया कदम करार दिया है।;

Update: 2025-07-11 06:04 GMT

नई दिल्ली। दोबारा से राष्ट्रपति बनने के बाद विश्व के सभी देशों की आर्थिक घेराबंदी करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर एक बार फिर से टैरिफ बम फोड़ते हुए वहां से आयातित वस्तुओं पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को चिट्ठी लिखकर नई टैरिफ दरों की जानकारी देते हुए बताया है कि कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, नई टैरिफ दरों की शुरुआत 1 अगस्त 2025 से लागू होगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ दरों की कार्यवाही को कनाडा की जवाबी कार्रवाई और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में उठाया गया कदम करार दिया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है कि मैं आपको चिट्ठी भेज रहा हूं, क्योंकि यह हमारे व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्ध को बढ़ता को दर्शाता है। उन्होंने लिखा है कि अमेरिका ने इस बात पर सहमति जताई है कि वह कनाडा के साथ मिलकर काम करता रहेगा, भले ही कनाडा में अमेरिका से आर्थिक प्रतिशोध किया हो।Full View

Similar News