ट्रंप के टैरिफ अस्त्र को झटका-भारत का फाइटर जेट खरीदने से इंकार
भारत ने अमेरिका से एफ- 35 फाइटर जेट्स खरीदने से जुड़ी डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।;
नई दिल्ली। टैरिफ अस्त्र का वज्र के तौर पर इस्तेमाल करते हुए भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब भारत की ओर से लिए गए फैसले ने चौंका दिया है। भारत ने अमेरिका से एफ- 35 फाइटर जेट्स खरीदने से जुड़ी डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रणनीतिक रिश्तों में भी तकरार देखने को मिलने लगी है। भारत ने अमेरिका से f-35 फाइटर जेट खरीदने से जुड़ी डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
भारत ने इस कार्यवाही को जवाब के तौर पर इस्तेमाल करते हुए अमेरिका को बताया गया है कि अब f-35 स्टील फाइटर जेट खरीदने में भारत की कोई रुचि नहीं रह गई है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा भी किया है।
उल्लेखनीय कि यह प्रस्ताव फरवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप द्वारा दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार अब ऐसे रक्षा मॉडल की तलाश में है जिसमें मेकिंग इंडिया के अंतर्गत संयुक्त उत्पादन और तकनीकी हस्तांतरण को महत्व दिया जाए।