लेबनान में इज़रायली हवाई हमले मे हिज़्बुल्लाह का 1 सदस्य मारा-इतने घायल

उद्देश्य एक साल से भी ज़्यादा समय से चल रही सीमा पार झड़पों को समाप्त करना है।

Update: 2025-09-13 03:39 GMT

बेरूत, दक्षिणी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह का एक सदस्य मारा गया और दो अन्य लोग घायल हो गए।

लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एनएनए की रिपोर्ट के अनुसार ऐतरौन गांव में इजरायल की ओर से किये गये हमले में हिजबुल्ला सदस्य मारा गया।

चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनान की सेना की खुफिया एजेंसी के एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मारा गया व्यक्ति हुसैन खलील मंसूर था, जो हिजबुल्लाह सदस्य था। एनएनए के अनुसार एक अलग घटना में इजरायल ने ड्रोन के जरिये दक्षिणी लेबनान के मध्य क्षेत्र में स्थित ऐता अल-जबाल गांव में एक वाहन को निशाना बनाया, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए। एजेंसी ने यह भी बताया कि कई इजरायली ड्रोन ने अल-धहिरा, अल-वज़ानी और यारिन के गांवों के साथ-साथ नक़ौरा शहर पर भी बम गिराए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

गौरतलब है कि 27 नवंबर, 2024 से अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में हिज़्बुल्लाह और इज़रायल के बीच एक युद्धविराम समझौता लागू है, जिसका उद्देश्य एक साल से भी ज़्यादा समय से चल रही सीमा पार झड़पों को समाप्त करना है।

इस समझौते के बावजूद, इज़रायली सेना कभी-कभी लेबनान में हमले करती है और कहती है कि इसका उदेश्य हिज़्बुल्लाह के ‘खतरों’ को खत्म करना है। इजरायल ने 18 फ़रवरी को लेबनान की सीमा से पूरी तरह वापसी की मियाद समाप्त होने के बाद भी उसने लेबनानी सीमा क्षेत्र में पाँच मुख्य बिंदुओं पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी है।

Tags:    

Similar News