जल्द होगा जी5 पर जॉन अब्राहम की इस फिल्म का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर
जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर, 14 अगस्त को जी5 पर होगा।;
मुंबई, बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर, 14 अगस्त को जी5 पर होगा।
स्पाई थ्रिलर तेहरान में जॉन अब्राहम, मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 14 अगस्त को जी5 स्ट्रीम होगी।सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म इज़राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। निर्देशक अरुण गोपालन की इस फिल्म में अंतरराष्ट्रीय जासूसी की उस दुनिया की परतें खुलती हैं, जहां वफादारी और धोखे के बीच की लकीर धुंधली हो जाती है।
जॉन अब्राहम ने कहा, तेहरान सच्चे मायनों में ग्लोबल फिल्म है ,जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई गई है, लेकिन इसका असर सीमाओं से कहीं आगे तक जाता है। एसीपी राजीव कुमार का किरदार मेरे करियर के सबसे इंटेंस और परतदार रोल्स में से एक है। वह पारंपरिक देशभक्त नहीं है, बल्कि एक ऐसा इंसान है जो हमेशा कर्तव्य और ज़मीर के बीच झूलता रहता है। यह फिल्म अच्छाई और बुराई की नहीं, बल्कि ग्रे ज़ोन की कहानी है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं जो इन जटिलताओं को टटोलता है। और जी5 का शुक्रिया कि उन्होंने इस कहानी को एक ग्लोबल मंच दिया , क्योंकि तेहरान भारत की पहली असली इंटरनेशनल फिल्म है।
नीरू बाजवा ने कहा,तेहरान मेरे अब तक के करियर की सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण फिल्म है। एक ऐसी कहानी जो जितनी राजनीतिक है, उतनी ही भावनात्मक भी। मुझे मेरे किरदार की सच्चाई और ताकत ने आकर्षित किया। वह एक ऐसी महिला है जो हालात चाहे जैसे भी हों, अपनी अंतरात्मा की आवाज़ नहीं खोती। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं देती। यह सोचने पर मजबूर करती है। यह फिल्म साहसी है, समय के अनुकूल है और बिना किसी समझौते के अपनी बात कहती है।