एक्ट्रेस नोरा फतेही की गाड़ी में कर ने मारी टक्कर-अभिनेत्री हुई चोटिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही रास्ते में हादसे का शिकार हो गई, गाड़ी में लगी कार की टक्कर से मामूली जख्मी नोरा प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद कार्यक्रम में शामिल हुई

Update: 2025-12-21 05:53 GMT

मुंबई। म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही रास्ते में हादसे का शिकार हो गई, गाड़ी में लगी कार की टक्कर से मामूली जख्मी हुई अभिनेत्री प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद कार्यक्रम में शामिल हुई।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंबोली इलाके में लिंक रोड पर हुई दुर्घटना में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही कार हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में सवार होकर सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए जा रही थी।

इसी दौरान तेजी और लापरवाही के साथ आ रही कार ने एक्ट्रेस की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के 27 वर्षीय ड्राइवर विनय सकपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्घटना में घायल हुई नोरा फतेही को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा किए गए प्राथमिक उपचार के बाद नोरा फतेही पहले से निर्धारित कार्य क्रम में शामिल हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि हादसे के समय आरोपी ड्राइवर के शराब के नशे में होने की आशंका है।

Tags:    

Similar News