नए गाने पर हरियाणवी डांसर का डांस-हरियाणा में रौला पर सपना ने..

गाने पर काफी समय बाद अपने डांस की प्रस्तुति देते हुए चारों तरफ रौला कर दिया है।

Update: 2025-11-24 09:30 GMT

करनाल। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर सुर्खियों में आते हुए नए गाने पर काफी समय बाद अपने डांस की प्रस्तुति देते हुए चारों तरफ रौला कर दिया है।

हरियाणवी लोक कलाकार एवं डांसर सपना चौधरी ने काफी समय बाद अपने डांस की प्रस्तुति देते हुए खुद को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। डांस की यह प्रस्तुति लाइव स्टेज पर नहीं बल्कि हरियाणवी वेशभूषा में सज धज कर हरियाणवी गाने हरियाणा में रौला पर घर में ही डांस करके दी गई है।

सपना चौधरी के डांस का यह बड़ा रौला अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सपना चौधरी की ओर से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो को देखकर अब उनके प्रशंसक अपने-अपने तरीके से सपना चौधरी के इस नए डांस की सराहना करते हुए वीडियो को अपने कमेंट के साथ इधर से उधर शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है, जिसके चलते अब वह केवल हरियाणा तक सीमित नहीं रही है बल्कि अन्य प्रदेशों में भी सपना चौधरी ने बड़े पैमाने पर अपने प्रशंसक खड़े किए हैं।

Tags:    

Similar News