एक्ट्रेस नुसरत के महाकाल मंदिर दर्शन पर भड़के मौलाना-बोले शरीयत...

इस दौरान एक्ट्रेस ने जल अर्पित कर भगवान महाकाल का प्रसाद भी ग्रहण किया था।

Update: 2025-12-31 13:06 GMT

उज्जैन। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के महाकाल मंदिर दर्शन को लेकर भड़के बरेली के मौलाना ने कहा है कि नुसरत ने उज्जैन मंदिर में धार्मिक परंपरा निभाई है जो इस्लाम के खिलाफ और शरीयत की नजर में नुसरत गुनहगार है।

बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के महाकाल मंदिर दर्शन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि उज्जैन मंदिर में पहुंचकर नुसरत ने धार्मिक परंपरा निभाई है। वहां पर नुसरत ने जल चढ़ाया, यह तमाम चीजें इस्लाम के खिलाफ है और शरीयत की नजर में इसके लिए नुसरत गुनहगार है। नुसरत को इसके लिए तौबा करनी चाहिए।

सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुई थी।

इस दौरान एक्ट्रेस ने जल अर्पित कर भगवान महाकाल का प्रसाद भी ग्रहण किया था।

Tags:    

Similar News