18 जुलाई को रिलीज होगी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की ये फिल्म

‘रुद्र-शक्ति’ जरूर देखें और भोजपुरी सिनेमा को अपना प्यार और समर्थन दें।;

Update: 2025-07-16 03:47 GMT

मुंबई, अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ 18 जुलाई को रिलीज होगी।

बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, जिसमें रोमांस, एक्शन और महादेव की भक्ति का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। इस फिल्म में पहली बार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की दमदार जोड़ी एक साथ नजर आएगी। फिल्म की प्रस्तुति बिभूति एंटरटेनमेंट ने की है, जबकि इसके निर्माता सीबी सिंह हैं।फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ का निर्देशन निशांत एस. शेखर ने किया है।

अक्षरा सिंह ने फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ को लेकर कहा कि 'शक्ति' का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें एक ऐसी महिला की कहानी है जो प्रेम, आस्था और आत्मसम्मान के लिए लड़ती है। इस फिल्म में मुझे अभिनय के साथ-साथ शिव भक्ति को भी जीने का मौका मिला। मैं चाहती हूं कि हर दर्शक इसे अपने परिवार के साथ जाकर देखें, क्योंकि इसमें केवल मनोरंजन ही नहीं, एक सशक्त सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश भी है।

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इस तरह की फिल्मों को जरूरी बताया और दर्शकों से अपील की कि वे इस पावन माह में इस फिल्म को ज़रूर देखें और आशीर्वाद दें।

विक्रांत सिंह ने फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘रुद्र’ का किरदार एक शिवभक्त के रूप में जो प्रेम, न्याय और धर्म के लिए लड़ता है ।ऐसे पात्र को निभाना गर्व की बात है। फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ केवल एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक सन्देश, एक्शन, रोमांस और महादेव की भक्ति का संगम है, जो आज के युवाओं को प्रेरणा दे सकती है। सावन के इस पावन माह में शिवभक्ति के साथ एक प्रेरणादायक प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। सभी से अपील है कि 18 जुलाई को सभी दर्शक सिनेमाघरों में जाकर ‘रुद्र-शक्ति’ जरूर देखें और भोजपुरी सिनेमा को अपना प्यार और समर्थन दें।

Tags:    

Similar News