आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रहे हैं।;

Update: 2025-05-06 03:49 GMT

मुंबई, बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता-फिल्मकार आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है।

वर्ष 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल कहे जा रहे 'सितारे ज़मीन पर' का एलान होते ही लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ था। और अब इंतज़ार खत्म हुआ है। फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है और इसका पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है और साथ ही रिलीज़ डेट का भी ऐलान हुआ है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नज़र आ रहे हैं, जो इस बात का इशारा कर रहे हैं कि एक और खुबसूरत, ताज़गी भरी और दिल छू लेने वाली कहानी आने वाली है। फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 डेब्यू एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।

'सितारे ज़मीन पर' के ज़रिए आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं।'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, और इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है, और फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News