अमीषा पटेल ने अहान-अनीत को फिल्म सैयारा के लिये बोली ये बात

'सैयारा' को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।;

Update: 2025-07-23 04:30 GMT

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को उनकी सुपरहिट फिल्म सैयारा के लिये शुभकामनाएं दी है।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा,18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है।इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।'सैयारा' को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म की तुलना वर्ष 2000 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से भी की जा रही है। इस पर अब अमीषा पटेल का रिएक्शन आया है।

अमीषा पटेल ने एक्स पर लिखा,सैयारा के कपल अहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं! आगे की फिल्मों में भी ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहो! कहो ना… प्यार है हमेशा चमकता रहे और फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है।

Tags:    

Similar News