3 महीने के लिए बंद होगा ज्योतिर्लिंग मंदिर- महाशिवरात्रि पर बस केवल.
3 महीने के लिए बंद होगा ज्योतिर्लिंग मंदिर- महाशिवरात्रि पर बस केवल. , श्री क्षेत्र भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर 9 जनवरी को 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। केवल महाशिवरात्रि के मौके पर 7 दिन के लिए मंदिर को अब श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा।
पुणे। श्री क्षेत्र भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर 9 जनवरी को 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। केवल महाशिवरात्रि के मौके पर 7 दिन के लिए मंदिर को अब श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा। सोमवार को पुणे के श्री क्षेत्र भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर को आगामी 9 जनवरी से 3 महीने के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है। प्रशासन की ओर से मंदिर को 3 महीने के लिए बंद करने का यह फैसला वर्ष 2027 में नासिक में होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए लिया गया है।
मंदिर के बंद रहने के दौरान मंदिर परिसर में विकास कार्य किए जाएंगे। हालांकि महाशिवरात्रि के मौके पर श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर को 12 फरवरी से लेकर एक सप्ताह के लिए 18 फरवरी तक श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोला जाएगा। राज्य सरकार की ओर से बनाई गई विशेष योजना के अंतर्गत मंदिर परिसर में अनेक कार्य किए जाएंगे।