लोकसभा में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर- स्पीकर..
स्पीकर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान किया है।;
नई दिल्ली। घर के भीतर मिली नकदी के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस के खिलाफ लोकसभा में रखे गए महाभियोग प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा अपनी मंजूरी दे दी गई है। स्पीकर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान किया है।
मंगलवार को कैश कांड मामले में बुरी तरह से फंसे इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लोकसभा में रखे गए महाभियोग प्रस्ताव को स्पीकर ओम बिरला ने अपनी मंजूरी दे दी है।
स्पीकर ने कहा है कि मुझे रवि शंकर प्रसाद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से युक्त प्रस्ताव मिला है।
उन्होंने बताया है कि प्राप्त हुए प्रस्ताव में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को उनके पद से हटाने की डिमांड की गई है।
उन्होंने बताया है कि लोकसभा में रखे गए महाभियोग प्रस्ताव के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय गठित की कमेटी गठित की गई है, इसमें सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट के एक-एक जज के अलावा एक कानून विद को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा है कि जांच समिति की रिपोर्ट आने तक यह महाभियोग प्रस्ताव फिलहाल लंबित रहेगा।