सेहत बनाना भी हुआ महंगा- सरकारी घी की कीमतों में बढ़ोतरी
सेहत बनाने के लिए अब लोगों को अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी।
बेंगलुरु। सेहत बनाना भी सरकार ने अब और अधिक महंगा कर दिया है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने अपने नंदिनी घी की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सेहत बनाने के लिए अब लोगों को अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी।
बृहस्पतिवार को कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी ब्रांड की कीमतों में 90 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। कीमतों में की गई वृद्धि के बाद अब उपभोक्ताओं को नंदिनी घी का स्वाद लेने के लिए 700 रुपये प्रति लीटर खर्च करने पड़ेंगे।
फेडरेशन की ओर से कीमती बढ़ाने को लेकर दी गई अपनी सफाई में कहा गया है कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत की वजह से लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जीएसटी के स्लैब में की गई कटौती के चलते नंदिनी घी की कीमत 640 रुपए प्रति लीटर से घटकर 610 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। लेकिन बृहस्पतिवार को कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने एक ही झटके में जीएसटी की दरों में कटौती के चलते मिली राहत को परेशानी में तब्दील कर दिया है।