जानलेवा कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा पर जड़ा ताला
लाइसेंस रद्द होने के बाद अब फार्मा कंपनी को हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।
चेन्नई। बच्चों के लिए जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा पर ताला जड़ दिया गया है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पूरी तरह से रद्द होने के साथ ही कंपनी को हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।
सोमवार को तमिलनाडु सरकार की ओर से राजस्थान और मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की जान लेकर तहलका मचाने वाले कोल्ड्रिफ कफ सिरप का निर्माण करने वाली श्रीसन फार्मास्यूटिकल का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। लाइसेंस रद्द होने के बाद अब फार्मा कंपनी को हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।
सरकार ने कहा है कि कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा की फैक्ट्री में 350 से भी ज्यादा गंभीर श्रेणी की गड़बड़ियां हुई मिली है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के पीने से 25 बच्चों की मौत हो गई है, इस बीच चेन्नई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज श्री सन फार्मा से जुड़े आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई भी की गई है।