जेल में घायल हुए पूर्व मंत्री को अब कई अन्य बीमारियों ने घेरा
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
लखनऊ। बंदी के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री को अब कई अन्य बीमारियों ने घेर लिया है, किडनी इन्फेक्शन के साथ हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां कभी पावरफुल रहे पूर्व मंत्री को परेशान कर रही है, फिलहाल पूर्व मंत्री का केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में ट्रीटमेंट चल रहा है।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ की जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को अब किडनी इन्फेक्शन और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां होने की खबर मिल रही है, बंदी के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का फिलहाल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व मंत्री को ट्रामा सेंटर की कैजुअल्टी में भर्ती कराया गया था, इसके बाद गायत्री प्रसाद को ट्रामा सर्जरी डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।
शुक्रवार को मिल रही खबरों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती गायत्री प्रसाद प्रजापति को बृहस्पतिवार की देर शाम किडनी से जुड़ी कुछ परेशानी हुई है, इसके अलावा गायत्री प्रसाद को शुगर और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों ने पहले से घेर रखा है।
ऐसी परिस्थितियों के बीच पूर्व मंत्री को लगी चोट के बाद अब इन बीमारियों से गायत्री प्रसाद की परेशानियां बढ़ने की आशंका बन गई है, जिसके चलते पूर्व मंत्री को अब ट्रामा सर्जरी वार्ड से मेडिसिन डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया जा सकता है।