पुण्य स्मृति में लगाया शिविर-दिवंगत रक्त वीरों को रक्त से दी श्रद्धांजलि

रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 51 रक्त वीरों ने अपने रक्तदान के माध्यम से दिवंगत रक्तवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2025-06-29 15:56 GMT

मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने अपने स्वर्गीय सदस्यों मनप्रीत सिंह मान ,सत्यम अरोड़ा ,रवि अरोड़ा एवं संदीप भाटिया की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 51 रक्त वीरों ने अपने रक्तदान के माध्यम से दिवंगत रक्तवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की

गांधी कॉलोनी स्थित अरोरा रेस्टोरेंट में आयोजित इस रक्तदान शिविर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ,पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर व्यक्ति वीरों का उत्साह वर्धन किया


इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि समर्पित युवा समिति कई वर्षों से मुजफ्फरनगर के जरूरतमंद मरीजों की लाइफ लाइन बनी हुई है समिति से जुड़े रक्तवीर दिन हो या रात 24 घंटे सेवा में तत्पर रहते हैं

नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मैं समर्पित युवा समिति से पिछले 2 वर्षों से जुड़ी हूं और उनके सेवा कार्य वास्तव में निस्वार्थ भावना से परिपूर्ण होते हैं

इस अवसर पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों ने अश्रु पूर्ण नेत्रों से अपने दिवंगत साथियों को याद किया एवं उनके बताएं मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लिया समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं का धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सभी इसी प्रकार मानव सेवा के कार्य करते रहेंगे

Tags:    

Similar News