भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबीयत बिगड़ी
डॉक्टरों का कहना है कि धूप और थकान की वजह से चक्कर आना सामान्य है।
बैतूल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का आठनेर नगर आगमन के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने का मामला सामने आया। गाड़ी में चढ़ते समय गेट में ऊंगली दबने, तेज डीजे की आवाज और कड़ी धूप के कारण उन्हें चक्कर आ गए।
कार्यकर्ताओं ने तत्काल उन्हें आठनेर स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि लगातार व्यस्त कार्यक्रमों और भीड़ के कारण थकान से यह स्थिति बनी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नारियल पानी पिलाया गया और आराम की सलाह दी गई।
हालांकि, कुछ देर आराम के बाद खंडेलवाल पुनः रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर साहू समाज ने प्रदेशाध्यक्ष का तुलादान किया और गुणवंत नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। नगर में जगह-जगह स्वागत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया गया।
भाजपा के गौरतलब है कि हेमंत खंडेलवाल 01 जुलाई को प्रदेशाध्यक्ष बने थे और ढाई माह में लगातार प्रदेशभर में दौरे एवं बैठकों में व्यस्त रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि धूप और थकान की वजह से चक्कर आना सामान्य है।