बोले योगी-देश की आन, बान, शान की रक्षा को प्रतिबद्ध है हमारी सरकार
भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने यात्रा को रवाना किया।;
लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक बताने के लिए निकाली जा रही भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने यात्रा को रवाना किया।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का गांधी प्रतिमा से शुभारंभ किया।
इस दौरान आम जनमानस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान को चेताया था कि अगर अपनी हरकतों से बाज आयें, लेकिन जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हमने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और इस ऑपरेशन में हमारी सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत 100 से ज्यादा आतंकी मारकर ठिकाने लगाए। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, जिसके लिए सेना के शौर्य और पराक्रम को हमारा सलूट।
इस दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्य भी मौके पर मौजूद रहे।